खान साहब ने रोडवेज के आगे फॉर्च्यूनर लगा लहराई पिस्टल- सवारियों को....

बीएस की धारा 110 के अंतर्गत गैर इरादतन मर्डर का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Update: 2025-07-01 11:55 GMT

जींद। राजधानी दिल्ली जा रही रोडवेज बस के सामने युवक ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी लगाकर पिस्टल लहराई, जब ड्राइवर ने अपनी गाड़ी रोकी तो युवक ने सवारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। यात्रियों ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो मौके से भाग रहा युवक आगे जाकर डिवाइडर से टकरा गया। शिकायत पर पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए पिस्टल लहराने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है।

मंगलवार को मिल रही खबरों के मुताबिक हरियाणा के जींद से सवारियां लेकर राजधानी दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज बस को ओवरटेक करने का रास्ता नहीं देते हुए युवक ने अपनी फॉर्च्यूनर को रोडवेज के आगे लगाकर खिड़की से पिस्टल लहराई।


गोहाना- सोनीपत के बीच जब ड्राइवर ने बस रोकी तो आरोप है कि पिस्टल लहराने वाले युवक ने सवारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। बस में सवार पैसेंजर ने जब पिस्टल लहराने वाले युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग गया।

इस दौरान एक बाइक सवार युवक भागती फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से बाल बाल बचा। बाद में कुछ दूर जाने के बाद डिवाइडर से टकराई फॉर्च्यूनर सड़क पर पलट गई।

बस में सवार यात्रियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी के आगे फॉर्च्यूनर लगाकर पिस्टल लहराये जाने से बस में बैठी सवारियां डर गई थी।

ड्राइवर ने इसकी शिकायत सोनीपत सदर थाना पुलिस को की, सक्रिय हुई पुलिस ने गुरुग्राम के रहने वाले मोहम्मद संजय खान को गिरफ्तार कर लिया है।

उसके खिलाफ बीएस की धारा 110 के अंतर्गत गैर इरादतन मर्डर का मुकदमा दर्ज किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News