10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी लगा हाथ- मिले संदिग्ध दस्तावेज एवं..
पंजाब का मोस्ट वांटेड आतंकी कश्मीर सिंह बिहार के मोतिहारी में छिपा हुआ है।;
मोतिहारी। पुलिस ने 10 लाख रुपए के इनामी खालिस्तान आतंकी को गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अरेस्ट किए गए आतंकी के कब्जे से संदिग्ध दस्तावेज एवं अन्य सामान बरामद हुआ है।
बिहार की मोतीहारी पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आतंकी की अरेस्टिंग उस समय की गई जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी को गोपनीय सूचना मिली थी कि पंजाब का मोस्ट वांटेड आतंकी कश्मीर सिंह बिहार के मोतिहारी में छिपा हुआ है।
इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने मोतीहारी पुलिस को साथ लेकर नगर थाना क्षेत्र में बताएं गए स्थान पर छापामार कार्यवाही की, जहां से 10 लाख रुपए का इनामी आतंक की एजेंसी के हाथ लग गया।
पुलिस के मुताबिक तलाशी लिए जाने पर आतंकी के कब्जे से कई संदिग्ध दस्तावेज तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। जांच के लिए एक टीम गठित की गई है जो इस बात का पता लगा रही है कि आतंकी मोतिहारी कैसे पहुंचा और इच्छा स्थानीय स्तर पर किन लोगों के साथ वह संपर्क में था?