खालिस्तानी आतंकी ने मुख्यमंत्री भागवत मान को दी मर्डर की धमकी
इस बार 15 अगस्त पर पंजाब के मुख्यमंत्री फरीदकोट में उसके निशाने पर रहेंगे।
चंडीगढ़। खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मर्डर की धमकी देते हुए कहा है कि 15 अगस्त पर फरीदकोट में भगवंत मान उसके निशाने पर रहेंगे।
बृहस्पतिवार को सिख फॉर जस्टिस के सुप्रीमो गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा है कि इस बार 15 अगस्त पर पंजाब के मुख्यमंत्री फरीदकोट में उसके निशाने पर रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का विरोध करते हुए गुरपतवन सिंह पन्नू ने लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर भी लोगों को वीडियो के माध्यम से भड़काने की कोशिश की है।
जारी किए गए वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड के पास स्थित मंदिर, कोर्ट परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान एसएफजे रेफरेंडम और भगवंत मान मुर्दाबाद के नारे उसके द्वारा लिखवाए गए हैं।
पन्नू ने कहा है कि 15 अगस्त पंजाब की आजादी का दिन नहीं है। आज खालिस्तान समर्थकों ने अमृतसर में बस स्टैंड के पास हिंदू मंदिर पर नारे लिखे हैं। जिला कचहरी पर एसएफजे रेफरेंडम जिंदाबाद, भगवंत मान मुर्दाबाद लिखा है, यहां दो मंदिर का होना बेइंसाफी है। यह सिख पंथ एवं सिखों के हक में नहीं बोलते हैं।