लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ हाईवे फिर हुआ बंद-रास्ते में फंसी गाड़ियां
बारिश चार धाम यात्रा पर आए लोगों के काम में रुकावट पैदा कर रही है।;
सोनप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे इलाके में एक बार फिर से हुए लैंडस्लाइड की वजह से बंद हो गया है। रास्ते से मलबे को हटाने का काम जारी है।
उत्तराखंड के सोनप्रयाग में शुक्रवार की देर रात से लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते हुई लैंड स्लाइड की घटना के बाद केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने हाईवे से होकर गुजरने वाले यात्रियों को लैंडस्लाइड वाले स्थान से कुछ दिन कुछ दूर पहले ही सुरक्षित स्थान पर रोक लिया है।
हाईवे के बंद होने की वजह से चार धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालु जगह रास्ते में फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीमें हाईवे पर इकट्ठा हुए मलबे को हटाने के काम में तेजी के साथ जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस समय उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा चल रही है, जिसके चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री आदि तीर्थ स्थलों पर पहुंच रहे हैं।
लेकिन उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश चार धाम यात्रा पर आए लोगों के काम में रुकावट पैदा कर रही है।