कावड़ यात्रा 2025-कंट्रोल रूम शुरू-हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि 24 घंटे क्रियाशील रहने वाले कंट्रोल रूम के माध्यम से कांवड़ियों की समस्या का त्वरित समाधान होगा।
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के दृष्टिगत जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम को शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि 24 घंटे क्रियाशील रहने वाले कंट्रोल रूम के माध्यम से कांवड़ियों की समस्या का त्वरित समाधान होगा।
बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के दृष्टिगत जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने, कांवड़ यात्रा पर निगरानी रखने एवं मिलने वाली शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया है कि कंट्रोल रूम सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम पर शिफ्टवार 3 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया है कि कन्ट्रोल रुम से कांवड यात्रा के संबंध मे विद्युत, बैरीकेडिंग, पानी सप्लाई, साफ-सफाई तथा खोया-पाया अथवा स्वास्थ्य इमरजेन्सी जैसी किसी भी आकस्मिक स्थिति मे सम्पर्क किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया है कि कंट्रोल रुम के माध्यम से ही कांवड यात्रा में नियुक्त किये गये जोनल एवं सब जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के भ्रमण की जानकारी भी दूरभाष के माध्यम से प्राप्त की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जा सकें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार सिंह कंट्रोल रूम (डी0सी0सी0) एवं ई0ओ0सी0 में दूरभाष लैंडलाइन व मोबाइल नम्बरों की लिस्ट भी जारी की गई है।
उन्होंने बताया है कि हेल्पलाइन नंबर 0131-2436918, 1077, 9412210080, 9412711932, 9412711933, 9412711934, 9412711935, 7579813623 लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेंगे।