करूर भगदड़- TVK का सचिव एवं यूट्यूबर व पत्रकार गिरफ्तार

उप महासचिव निर्मल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Update: 2025-09-30 04:35 GMT

चेन्नई। एक्टर की रैली में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तारियों के सिलसिले को जारी रखते हुए पुलिस द्वारा एक यूट्यूबर एवं पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है, अन्य नामजद की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

मंगलवार को करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ के मामले में यूटयूबर एवं पत्रकार फेलिक्स गेराल्ड को गिरफ्तार किया गया है। चेन्नई पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ के मामले में माथिययालगन, राज्य सचिव बसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में आरोप लगाए गए हैं कि एक्टर विजय जानबूझकर रैली में देरी से पहुंचे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो सके। इसके अलावा एक्टर ने बगैर परमिशन के रोड शो भी किया, रोड शो के दौरान भारी भीड़ दिखाने के लिए विजय की करोड़ में एंट्री कर घंटे देरी से कराई गई, जबकि उनके समर्थक दोपहर 1:00 से ही सड़क पर धूप में खड़े हुए थे। इसी से हालात बिगड़े और लोगों की जान चली गई।

Tags:    

Similar News