कांवड़ यात्रा 2025-18 जुलाई से स्कूल कॉलेजों पर लटकेंगे ताले

छुट्टी के दिनों में यदि कोई स्कूल कॉलेज खुला हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Update: 2025-07-15 07:49 GMT

सहारनपुर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को सकुशल संपन्न कराने तथा बच्चों को दुर्घटना आदि से बचाने के दृष्टिगत जिले भर के स्कूल कॉलेजों में 18 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। छुट्टी के दिनों में यदि कोई स्कूल कॉलेज खुला हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों क्रम में जनपद सहारनपुर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक समस्त विद्यालय, सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री कालेज, डायट, तकनीकी संस्थाओं मे दिनांक 18 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक का अवकाश घोषित किया गया है।


उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री कालेज, डायट, तकनीकी संस्थाओं के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 18 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक उपरोक्त समस्त प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यदि अवकाश में कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।Full View

Similar News