कांवड़ यात्रा 2025-रूट डायवर्जन लागू- हाईवे पर भारी वाहन बंद
पहले चरण में हाईवे पर भारी वाहनों के चलने पर पाबंदी लगाई गई है,
नई दिल्ली। गुरु पूर्णिमा के साथ ही लगभग आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर फाइनल किए गए रूट डायवर्शन को लागू कर दिया गया है, पहले चरण में हाईवे पर भारी वाहनों के चलने पर पाबंदी लगाई गई है, 15 जुलाई से हल्के वाहन भी हाईवे पर बंद कर दिए जाएंगे।
बृहस्पतिवार को गुरु पूर्णिमा के स्नान के साथ ही आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्शन लागू करते हुए भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मुरादाबाद एवं बरेली मंडल के शिव भक्त कांवड़ उठाने के लिए ब्रजघाट आएंगे
इसे ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। शिवरात्रि के पर्व को लेकर 15 जुलाई से हल्के वाहन भी हाईवे पर बंद कर दिए जाएंगे। रूट डायवर्जन के अंतर्गत राजधानी दिल्ली से भारी वाहनों को हरियाणा से सहारनपुर निकाला जाएगा। जबकि गाजियाबाद लाल कुआं से पेरीफेरल्स एक्सप्रेस वे से भारी वाहन निकाले जाएंगे। गुरु पूर्णिमा के स्नान के लिए बुधवार की शाम से ही कांवड़ियों का हरिद्वार और अन्य तीर्थ स्थान पर पहुंचना शुरू हो गया था।