इसराइल के हवाई हमले में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी की मौत- चार दिन....
मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।;
नई दिल्ली। इसराइल और ईरान के बीच पांचवें दिन भी जारी जंग में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल की हवाई हमले में मौत हो गई है। हवाई हमले में अपनी जान गंवाने वाले सैन्य अधिकारी आपात कमान के प्रमुख थे।
मंगलवार को ईरान की सेना की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इजरायल की ओर से किए गए हमले में उसके टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है।
चार दिन पहले ही शादमनी ने ईरान की आपात कमान के प्रमुख का पद संभाला था, उन्हें इजरायली हमले में पिछले दिनों शुक्रवार को मारे गए मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ चल रही जंग को खत्म करने को लेकर कहा है कि यह लड़ाई अयातुल्लाह खामनेई की हत्या से ही खत्म होगी।