बॉर्डर के पास घुसपैठिया गिरफ्तार-मिली पाक करेंसी-मकसद जानने..

घुसपैठिए की गिरफ्तारी रविवार की देर रात उस समय की गई जब ऑक्ट्रॉय चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों की निगाह घुसपैठिए के ऊपर पड़ी।

Update: 2025-09-08 07:13 GMT

श्रीनगर। बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किए गए घुसपैठियों के कब्जे से पाकिस्तान करेंसी बरामद की गई है। अरेस्ट किए गए घुसपैठिए से बीएसएफ उसके भारत आने के मकसद को जानने को पूछताछ कर रही है।

जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा के रहने वाले सिराज खान के रूप में हुई है। घुसपैठिए की गिरफ्तारी रविवार की देर रात उस समय की गई जब ऑक्ट्रॉय चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों की निगाह घुसपैठिए के ऊपर पड़ी।Full View

कुछ राउंड फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठिए को बॉर्डर फेंसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लिए जाने पर घुसपैठिए के कब्जे से पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है।

घुसपैठ करते हुए भारत आने की उसकी कोशिश के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा सिराज खान से पूछताछ की जा रही है।

Similar News