बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने के दिए निर्देश
बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिये है।
जयपुर, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिये है।
दिया कुमारी ने उदयपुर जोन की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को मौसम को देखते हुए क्षेत्र में सक्रिय रहने और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है ।
उन्होंने अधिकारियों को फ़िल्ड विजिट करने और विकली रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डीएलपी अवधि की सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराये, यदि कोई संवेदक धीमी गति से काम कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने बजट 2024-25 की घोषणाओं के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराने व बजट 2025-26 की घोषणाओं की तत्काल निविदा प्रक्रिया पूरी कराकर काम चालू कराने के निर्देश दिये है।