नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ नाकाम-आतंकियों का गूगल मैप गिरफ्तार
इंडियन आर्मी के मुताबिक नियंत्रण रेखा के पास से गिरफ्तार किया गया गाइड आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहा था।
श्रीनगर। इंडियन आर्मी ने केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। इस ऑपरेशन में सेना ने आतंकियों के लिए गूगल मैप का काम करने वाले जैश ए मोहम्मद से जुड़े एक पाकिस्तानी गाइड को पकड़ लिया है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी जनपद में केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास इंडियन आर्मी ने घुसपैठ की बड़ी योजना को नाकाम करते हुए जैश ए मोहम्मद से जुड़े पाकिस्तानी गाइड को पकड़ लिया है। गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी युवक की पहचान 22 साल के मोहम्मद आरिफ अहमद के रूप में हुई है जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कोटली जनपद के निकियाल इलाके के डेटोटे के गांव का रहने वाला होना बताया गया है।
इंडियन आर्मी के मुताबिक नियंत्रण रेखा के पास से गिरफ्तार किया गया गाइड आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहा था। आतंकियों ने घने जंगल और कठिन पहाड़ी इलाके का फायदा उठा कर नियंत्रण रेखा को पार कर भारत में घुसने की कोशिश की थी। इस दौरान इंडियन आर्मी की ओर से की गई गोलाबारी के बाद दूसरे आतंकी वापस भाग गए। नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को नाकाम कर जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तानी गाइड को पकड़ने में उस समय सफलता हासिल हुई है जब इंडियन आर्मी और बीएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। कैरी सेक्टर में चार से पांच हथियारों से लैस आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों को जवानों ने ट्रैक किया और तुरंत कार्रवाई की।