भारत पाक टेंशन के बीच घुसपैठ- BSF ने गोली मार ठिकाने लगाया

पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी को मारा गया है।;

Update: 2025-05-10 08:27 GMT

फिरोजपुर। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान और भारत के बीच बने युद्ध के हालातो को देखते हुए भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकी को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

पंजाब में भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों की और फिरोजपुर सेक्टर में की गई एक बड़ी कार्यवाही में पाकिस्तान से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकी को मार गिराया है गोचर किए थे अभी पहचान नहीं हो पाई है।

लेकिन घुसपैठियों ने हाफ जैकेट भी पहनी हुई थी देखने से लग रहा है। कि यह जैकेट बुलेट प्रूफ जैकेट भी हो सकती है। पुलिस ने इस बाबत कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। पहली बार फिरोजपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी को मारा गया है।Full View

Tags:    

Similar News