भारत की सबसे उम्रदराज अभिनेत्री का निधन- 98 साल की उम्र में ली..
पढ़ाई में अव्वल रहने वाली उमा कश्यप ने 10 साल की उम्र में खुद का कठपुतली थिएटर बनाया था,
मुंबई। देश की सबसे उम्रदराज अभिनेत्री का निधन हो गया है, 98 साल की उम्र में प्रतिष्ठित हस्तियों में शामिल एक्ट्रेस कामिनी कौशल ने अंतिम सांस ली है।
शुक्रवार को 90 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज और प्रतिष्ठित हस्तियों में शामिल एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है।
98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली कामिनी कौशल पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी।
अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कामिनी कौशल ने बतौर हीरोइन काम करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में मां के भी यादगार किरदार अदा किए थे।
कामिनी कौशल का जन्म वनस्पति शास्त्र के प्रोफेसर एस आर कश्यप के घर वर्ष 1927 की 24 जनवरी को लाहौर में हुआ था। कामिनी कौशल का असली नाम उमा कश्यप था और वह दो भाइयों तथा तीन बहनों में सबसे छोटी थी।
पढ़ाई में अव्वल रहने वाली उमा कश्यप ने 10 साल की उम्र में खुद का कठपुतली थिएटर बनाया था, उन्होंने आकाशवाणी पर भी रेडियो नाटक किए थे।