8 दिन में दूसरी बार फटा भारत का अकेला ज्वालामुखी- समुद्र के रास्ते..
भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है जो 13 और 20 सितंबर को फटा है।
नई दिल्ली। भारत के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी में 8 दिन के भीतर दूसरी मर्तबा विस्फोट हुआ है, समुद्र के रास्ते बैरन आईलैंड पोर्ट ब्लेयर से यह ज्वालामुखी तकरीबन 140 किलोमीटर दूर है।
अंडमान निकोबार के बैरन आईलैंड में पिछले 8 दिनों के भीतर अब दूसरी बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है, अंडमान निकोबार के बैरन आईलैंड में भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है जो 13 और 20 सितंबर को फटा है।
हालांकि ज्वालामुखी में दोनों मर्तबा हुए विस्फोट हल्के दर्जे के दर्ज किए गए हैं, लेकिन ज्वालामुखी के फटने से स्थानीय लोगों की सांसे हलक के भीतर की अटक कर रह गई थी।
बैरन आईलैंड जहां भारत का अकेला सक्रिय ज्वालामुखी है, वह पोर्ट ब्लेयर से समुद्र के रास्ते तकरीबन 140 किलोमीटर दूर होना बताया गया है।