राहुल के आवास पर इस दिन होगी इंडिया गठबंधन की बैठक
मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
नई दिल्ली, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर संसद में हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं की सात अगस्त शाम को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास 5 सुनहरी बाग पर होगी। श्री गांधी के इस नए आवास पर इस तरह के बड़े राजनीतिक मुद्दे को लेकर यह पहली बैठक रात्रि भोज तक चल सकती है।
इससे पहले, 19 जुलाई को संसद के मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक बुलाई गई थी और उसी दिन गठबंधन के नेताओं ने तय किया था कि जल्द ही गठबंधन की एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें घटक दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।
सुत्रों के अनुसार, बैठक के अगले दिन गठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मुलाकात कर सकता है। आयोग से किस तरह की चर्चा की जानी है इसका एजेंडा बैठक में तय किया जाएगा।