मीट कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की रेड- तीन शहरों में छापेमारी

एशिया पेसिफिक और अफ्रीकी देशों में अपने उत्पादन को भेजती है।

Update: 2025-10-13 11:27 GMT

लखनऊ। आयकर विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के तीन शहरों संभल, बरेली और हापुड़ में मीट कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी टीम को साथ लेकर रेड डाली गई है। 70 से भी ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे इनकम टैक्स और जीएसटी के अधिकारियों ने मीट कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है।

सोमवार को आयकर विभाग की टीम संभल में हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर तथा फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची है। इंडिया फ्रोजन फूड के मालिक इरफान और भाई इमरान का तकरीबन 1000 करोड़ का कारोबार होना बताया जा रहा है। कंपनी के चार बड़े अधिकारियों के आवास पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कार्यवाही करते हुए उनके ठिकानों को खंगालने का काम शुरू किया है।

उधर बरेली में शकील कुरेशी की मारिया फ्रोजन कंपनी पर आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापा मार कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2003 के लगभग मीट कारोबार की शुरुआत करने वाले शकील कुरेशी ग्रुप की कंपनियां मिडल ईस्ट, एशिया पेसिफिक और अफ्रीकी देशों में अपने उत्पादन को भेजती है।


हापुड़ में मीट कारोबारी हाजी यासीन के यहां आयकर विभाग के अधिकारी जीएसटी अफसरों को साथ लेकर कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। हापुड़ में ही एक अन्य मीट कारोबारी असलम कुरैशी और वकील नितिन गर्ग घर के घर भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा डाला है, यह दोनों हाजी यासीन की कंपनी से जुडा होना बताए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News