बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर आज शनिवार को विद्यालयों में रहेगा अवकाश
राजकीय विद्यालय और आंगनवाड़ियों में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।;
जयपुर, राजस्थान में अजमेर जिले में भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर शनिवार को समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार अजमेर जिले में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए विद्यार्थी सुरक्षा के लिए शनिवार को समस्त राजकीय गैर राजकीय विद्यालय और आंगनवाड़ियों में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।
अगर विधार्थी विद्यालय पहुंच जाते हैं तो उनके सुरक्षित घर जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।