और अधिक की चाहत में हल्दीराम के डायरेक्टर गंवा बैठे साढ़े 9 करोड़

डायरेक्टर को आरोपियों ने निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वायदा किया था।

Update: 2025-07-12 08:03 GMT

मुंबई। और अधिक पैसा कमाने की चाहत में मिठाई और नमकीन बनाने वाली देश की विख्यात कंपनी हल्दीराम के एक डायरेक्टर चार व्यक्तियों के हाथों करोड़ की ठगी का शिकार हो गए हैं। डायरेक्टर को आरोपियों ने निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वायदा किया था।

मिठाई और नमकीन के जरिए देश भर में नाम कमाने वाली प्रमुख कंपनी हल्दीराम के एक डायरेक्टर से मुंबई के चार लोगों ने नौ करोड 38 लाख रुपए की ठगी कर ली है।

आरोप है कि मुंबई के बांद्रा के रहने वाले 51 वर्षीय समीर अब्दुल हुसैन लालानी, उसकी 57 वर्षीय पत्नी हिना लालानी और 25 वर्षीय बेटे अलीशान लालानी के अलावा ठाणे कल्याण के रहने वाले प्रकाश भौंसले ने हल्दीराम कंपनी के डायरेक्टर को निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वायदा किया था।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक लालानी परिवार ने हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड तथा ओम इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर कमल अग्रवाल को अपनी कंपनी रॉयल ड्राई फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश का झांसा दिया था और डायरेक्टर के निवेश अधिकारी से संपर्क करते हुए जाली बैलेंस शीट और व्यावसायिक रिकॉर्ड पेश किये, जिसके चलते उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर से 9 करोड़ 38 लाख रुपए हासिल कर लिए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Tags:    

Similar News