हाईवे के पास मुठभेड़ में चांदी लुटेरा पुलिस की गोली से ढेर-दूसरा अरेस्ट
पुलिस अब लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।;
मथुरा। आगरा- मथुरा हाईवे पर तकरीबन 1 करोड रुपए की चांदी की राखियां लूटकर तहलका मचाने वाले बदमाशों के साथ हाईवे के समीप हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा ढेर हो गया है। घायल हुए दूसरे लुटेरे को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भारतीय कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई तकरीबन एक करोड रुपए की कीमत की पूरी चांदी बरामद कर ली गई है।
शुक्रवार एवं बृहस्पतिवार की रात मथुरा- आगरा हाईवे पर रैपुरा जाट के समीप पेट्रोलिंग करती हुई घूम रही मथुरा पुलिस ने बोलोरो गाड़ी देखकर जब उसे रुकवाने की कोशिश की तो उसमें सवार बदमाश होने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया है कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो आगरा के थाना तेजा सैया निवासी नीरज पुत्र मुंशीलाल पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। इस दौरान पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए राहुल पुत्र राम भरोसी को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से असलाह के अलावा बोलोरो गाड़ी और लूट की पूरी चांदी बरामद कर ली है।
उल्लेखनीय है कि आगरा स्थित नमक की मंडी इलाके में सर्राफा का कारोबार करने वाले मथुरा के सौंक अड्डा निवासी हरिओम सोनी के पुत्र कन्हैया और गौरव मंगलवार की शाम दुकान बंद कर स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर जयसिंहपुर निवासी शब्बीर के साथ सवार होकर मथुरा जा रहे थे।
रास्ते में कहीं से पीछे लगे बदमाशों ने आगरा- मथुरा हाईवे पर हिंदुस्तान कॉलेज पार होते ही भीमनगर पुलिया के समीप उन्हें ओवरटेक किया और अपनी बोलेरो उनकी कार के आगे तिरछी करके लगा दी। बोलोरो को इस तरह आगे आता देख ड्राइवर शब्बीर ने गाड़ी साइड में दबा दी।
इसी दौरान तीन चार बाईकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया था। इसी दौरान तमंचे निकालकर दोनों भाइयों की कनपटी पर लगाकर बदमाशों ने उनकी गाड़ी से तकरीबन एक करोड रुपए की चांदी की राखियां निकाल कर अपनी गाड़ी में डाल ली और कन्हैया तथा गौरव को भी अपनी गाड़ी में डाल लिया।
इस दौरान बदमाशों ने शब्बीर को वहीं छोड़ दिया और व्यापारियों की गाड़ी लाॅक कर उसकी चाबी अपने साथ लेकर वहां से भाग निकले। लूटपाट करने और व्यापारियों को उठाकर भागे बदमाशों ने पचौरी गाड़ी के निकट अपनी गाड़ी को धीमा किया और कन्हैया तथा गौरव को गाड़ी से फेंक कर वहां से भाग निकले।
बदमाशों ने दोनों कारोबारी भाइयों के मोबाइल भी तोड़ दिए थे जिससे वह फोन नहीं कर सके। घटना के बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस अब लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।