घर जाने की जल्दी में छात्र को कमरे में ही बंद कर चले गए शिक्षक

इसके बाद ताला खोलकर बच्चों को बाहर निकाला गया।;

Update: 2025-05-02 06:25 GMT

अंबेडकर नगर। स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचने की जल्दी में शिक्षक स्टूडेंट को कमरे के भीतर ही बंद करके चले गए। तकरीबन 3 घंटे तक स्कूल में बंद रहे बालक के मामले में एक्शन में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नटहिया बस्ती निवासी राजेश कुमार का पुत्र शिवम रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गया था। दोपहर तकरीबन 12:30 बजे हुई छुट्टी के बाद नींद के आगोश में समाया शिवम कमरे के भीतर ही सो गया।

छुट्टी के बाद जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में लगे शिक्षकों ने कमरों की जांच की जहमत नहीं उठाई और वह शिवम को कमरे में ही बंद करके चले गए।

उधर शिवम स्कूल की छुट्टी के काफी समय बाद तक भी जब घर नहीं पहुंचा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी तमाम संभावित स्थान पर तलाश शुरू की। तकरीबन 3 घंटे बाद जब शिवम की नींद खुली तो उसने खुद को स्कूल के कमरे के अंदर बंद हुआ पाया घबराया हुआ बच्चा रोते हुए खिड़की से चिल्लाने लगा।

उसकी आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने परिजनों को शिवम के स्कूल में बंद होने की जानकारी दी। उधर पता चलने पर परिजनों के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। हंगामा होने के बाद घटना की जानकारी देकर स्कूल प्रिंसिपल को बुलाया गया। इसके बाद ताला खोलकर बच्चों को बाहर निकाला गया।

घटना को लेकर एक्शन में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूल के प्रिंसिपल के दयाराम राजभर को सस्पेंड कर दिया है।

उन्होंने बताया है कि इलाके में बच्चों को स्कूल में बंद करने की यह दूसरी घटना है, पिछले महीने प्राथमिक विद्यालय कजपुरा में भी एक स्टूडेंट को कमरे में बंद कर दिया गया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद उसे बाहर निकाला गया था।Full View

Tags:    

Similar News