शराब के नशे के विवाद में दोस्त ने ले ली मित्र की जान- दोस्त को मारी...
शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।;
गौतम बुद्ध नगर। मेट्रो सिटी कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा में दारु पीने के दौरान हुए विवाद में युवक ने गोली मार कर दोस्त की जान ले ली है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर का रहने वाला बब्बल बीती रात अपने दोस्तों बब्बल और अन्य के साथ दारू पी रहा था। शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
हालात यहां तक पहुंचे कि विवेक ने गुस्से में आकर साथ में दारु पी रहे बब्बल को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल हुए बब्बल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को दी गई जानकारी में बब्बल के परिजनों ने बताया है कि विवेक एवं बब्बल एक ही परिवार से है और दोनों अच्छे दोस्त भी थे। मृतक के परिजनों ने इस मामले में चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अभिषेक एवं विजेंद्र नामक दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि मुख्य आरोपी विवेक अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस ने बब्बल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।