चिकन सेंटर में रोटी लजीज बनाने को लगाया थूक- ग्राहक ने बनाया वीडियो
ग्राहक ने जब उसे रोकने की कोशिश करते हुए होटल मालिक से मामले की शिकायत की तो होटल मालिक ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया।
मुजफ्फरनगर। लजीज चिकन सेंटर पर रोटी को स्वादिष्ट बनाने को जब कारीगर उसके ऊपर थूकता दिखा तो ग्राहक ने वीडियो बनाकर मालिक के सामने आपत्ति जताई, मालिक की ओर से कुछ नहीं किए जाने पर जब वीडियो वायरल हुई तो थूक रोटी स्पेशलिस्ट कारीगर को हवालात की सैर करनी पड़ी।
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित लजीज चिकन सेंटर पर एक कस्टमर चिकन और रोटी का स्वाद लेने के लिए गया था। इस बीच ग्राहक ने देखा कि रोटियां बना रहा कारीगर लगातार रोटियों पर थूक रहा है।
ग्राहक ने जब उसे रोकने की कोशिश करते हुए होटल मालिक से मामले की शिकायत की तो होटल मालिक ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया।
शहर के राज मार्केट स्थित लजीज चिकन होटल पर हो रही इस कारगुजारी का ग्राहक ने वीडियो बना लिया, मालिक ने जब ग्राहक की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया तो उसने तकरीबन 1 मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
थूक जिहाद नाम से जब यह वीडियो ट्रेंड करने लगा तो सक्रिय हुई पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत होटल का रूख किया, शहर के रुड़की रोड स्थित इकरार फारूकी के लजीज चिकन सेंटर पर पहुंची पुलिस ने थूक लगाकर रोटी बनाने के स्पेशलिस्ट कारीगर शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाल उमेश रोरिया ने बताया है कि होटल से गिरफ्तार किया गया शाहनवाज पहले शादी एवं पार्टियों में ठेके पर खाना बनाने का काम करता था। तकरीबन एक महीने पहले ही उसे होटल मालिक द्वारा काम पर रखा गया था। इस मामले को लेकर होटल के मालिक इकरार फारूकी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।