आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का किया अभिनंदन

मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर भेंट करने पहुंचे।;

Update: 2025-07-31 15:20 GMT

मुज़फ्फरनगर। आज इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के अध्यक्ष पवन गोयल के नेतृत्व में एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा और मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर भेंट करने पहुंचे।


प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्टाचार के एक संवेदनशील प्रकरण में त्वरित, पारदर्शी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मंत्री कपिल देव का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया तथा हार्दिक आभार प्रकट किया।


यह सम्मान उस महत्वपूर्ण निर्णय के प्रति सम्मान स्वरूप था, जिसमें एक उद्योगपति से ₹50 लाख की कथित रिश्वत माँगे जाने की गंभीर घटना पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा न केवल व्यक्तिगत संज्ञान लिया गया, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार विरोधी नीति को धरातल पर उतारते हुए त्वरित और निर्णायक कदम उठाए गए। कपिल देव ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रमुख सचिव एम. देवराजन एवं राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल से वार्ता की। उनके स्पष्ट व कठोर निर्देशों के परिणामस्वरूप दोषी अधिकारी राज्य कर निरीक्षक हिमांशु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, साथ ही इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी को भेजे गए अनावश्यक नोटिस भी वापस लिए गए।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि "भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति केवल एक नारा नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों के अंतर्गत प्रदेश में किसी भी स्तर पर भ्रष्ट आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि "प्रदेश के औद्योगिक वातावरण को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगी बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। व्यापारियों एवं उद्यमियों के सम्मान और सुरक्षा से ही उत्तर प्रदेश का औद्योगिक विकास संभव है।"

उन्होंने यह भी कहा कि "नए उत्तर प्रदेश" में भ्रष्टाचार के विरुद्ध त्वरित व कड़ा निर्णय ही भाजपा शासन की नई पहचान है। इस अवसर पर IIA प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पवन गोयल (अध्यक्ष), अशोक अग्रवाल, अश्विनी खंडेलवाल, विपुल भटनागर, राज साहू, मनीष भतीजा, स्पाशु अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, राहुल मित्तल, अमित जैन, सौरव गर्ग, प्रदीप गोयल, गोविंद जिंदल, मनीष जिंदल, अजय गोयल सहित अनेक सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News