जांच में मिली गड़बड़ी तो समाज कल्याण अधिकारी को कर दिया निलंबित
निलम्बन प्रयागराज जिले में पोस्टिंग के दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में मिली भारी गड़बड़ी के लिए किया गया है।;
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने मिर्जापुर जिले के समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलम्बन के दौरान उन्हें लखनऊ समाज कल्याण विभाग में अटैच किया गया है। निलम्बन प्रयागराज जिले में पोस्टिंग के दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में मिली भारी गड़बड़ी के लिए किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार त्रिनेत्र कुमार सिंह के प्रयागराज में पोस्टिंग के दौरान वहां के दो अधिवक्ताओं ओपी मिश्रा और अनुभव श्रीवास्तव ने समाज कल्याण विभाग के मंत्री के यहां शशपथ 54 पृष्ठ के आरोप लगते हुए शिकायत की गई थी। विभाग द्वारा जांच करायें जाने पर भारी गड़बड़ी मिली है। राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के मुखिया के मरने पर तीस हजार रुपए की एक मुश्त सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ अपात्रों को दिया गया। दोनों अधिवक्ताओं ने इन गड़बड़ी सूची सौंपी थी, जिसमें अधिकांश सही पाए गए हैं। जांच में मिली गड़बड़ी को देखते हुए अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू शुक्रवार को त्रिनेत्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव निलंबित कर लखनऊ समाज कल्याण विभाग में अटैच कर दिया है।