गिर जाऊंगा कूद जाऊंगा गांव वालों- बसंती पाने को वीरू बना युवक टाॅवर...

मामले को लेकर पुलिस की भी चक्करघिन्नी बनी रही।

Update: 2025-08-28 12:14 GMT

चंदौली। कालजयी सुपर हिट फिल्म शोले की यादें ताजा करते हुए युवक अपनी बसंती पाने को वीरू बनकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। तकरीबन 6 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत आश्वासनों की थमाई गई पोटली से हुआ। मामले को लेकर पुलिस की भी चक्करघिन्नी बनी रही।

बृहस्पतिवार को चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर के डोंगरी गांव का रहने वाला सिक्योरिटी गार्ड रितेश श्रीवास्तव अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया।


युवक का कहना था कि वह चंदौली की रहने वाली युवती के साथ प्रेम करता है और उसी के साथ शादी करना चाहता है, परंतु लड़की के घर वाले शादी करने को तैयार नहीं है।

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक लगातार शोले के वीरु की तरह लड़की और उसके घर वालों को बुलाने की मांग कर रहा था और ऊपर से चिल्लाते हुए कह रहा था कि यदि उसकी शादी नहीं हुई तो वह टावर से कूद कर सुसाइड कर लेगा, क्योंकि उसकी प्रेमिका भी चार मर्तबा अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी है।

युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश में लगी रही।

बाद में युवक की मां और बहनोई को मौके पर बुलाया गया जो तकरीबन 6 घंटे की मशक्कत के युवक को आश्वासन की पोटली थमाकर उसे मनाने में सफल रहे।Full View

Tags:    

Similar News