AC में आग लगने से कमरे में सो रहे पति पत्नी और बेटी की दम घुटने से मौत
फरीदाबाद में AC में आग लगने से पति-पत्नी और बेटी की हुई मौत
नई दिल्ली। पहली मंजिल पर कमरे में लगी ए सी में आग लगने से दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और उनकी एक बेटी की दम घुटने से मौत हो गई जबकि बेटा बामुश्किल बच सका।
बताया जाता है कि हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में राकेश मलिक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं जबकि दूसरी मंजिल पर सचिन कपूर भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि बीती रात पहली मंजिल पर रह रहे राकेश मलिक के कमरे में लगे स्प्लिट एसी में आग लग गई। बताया जाता है जैसे ही आग लगी राकेश मलिक ने अपने कमरे के दरवाजे खोल दिए और पूरे परिवार के साथ अपने कमरे से बाहर निकल आया।
बताया जाता है कि दूसरी मंजिल पर रहने वाले सचिन कपूर अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे । नीचे एसी में लगी आग का धुआं उनके कमरे में भी चला गया। बताया जाता है कि जब सचिन कपूर उनकी और उनके परिवार का धुएं से दम घुटने लगा तो उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन निकल नहीं पाए और इसी वजह से सचिन कपूर उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान की दम घुटने से मौत हो गई जबकि उनका एक बेटा आर्यन किसी तरह कमरे से बाहर निकल आया था जिस कारण उसकी जान बच गई हालांकि आर्यन को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।