स्कूल के अमानवीय व्यवहार से आहत छात्र ने दी जान-ग्रामीणों का हंगामा

स्टूडेंट के सुसाइड के बाद प्रबंधन स्कूल का ताला लगाकर फरार हो गया है।

Update: 2025-08-11 07:02 GMT

मुजफ्फरनगर। समय पर फीस अदायगी नहीं किए जाने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से किए गए अमानवीय बर्ताव से बुरी तरह आहत हुए 12वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मामले का पता चलते ही बुरी तरह आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्टूडेंट के सुसाइड के बाद प्रबंधन स्कूल का ताला लगाकर फरार हो गया है।


सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव दुर्गनपुर खेड़ा के जेके अकैडमी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र भीम द्वारा की गई आत्महत्या के विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए धरना देकर बैठ गए हैं।

आरोप है कि समय पर स्कूल की फीस जमा नहीं करने पर स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल द्वारा 12वीं कक्षा के छात्र भीम की थप्पड़ों से पिटाई की गई और इसके बाद दोनों ने भीम के हाथ पैर बांधे और उसकी चोटी काटी तथा माथे पर लगे तिलक को भी हटा दिया।


प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के इस बुरे बर्ताव से आहत हुए भीम ने 7 अगस्त को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।

पिता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उस दिन उनके ऊपर दबाव बनाते हुए बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन अब हमें दूसरे स्टूडेंट से पता चला है कि भीम के साथ स्कूल प्रबंधन की ओर से अमानवीय व्यवहार किया गया था, जिससे आहत होकर वह मौत को गले लगाने को मजबूर हुआ है।

ग्रामीणों के साथ स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे परिजनों की डिमांड है कि स्कूल परिसर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए, जिससे पूरी स्थिति सामने आ सके।

स्कूल के बाहर धरने प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बुढाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है, फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है, तहरीर मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी।Full View

Similar News