पत्नी के तलाक से आहत ऑटो चालक ने किया ऐसा काम- मच गया कोहराम
परिजनों के मुताबिक मुनीश बीती रात ऑटो चलाकर अपने घर लौटा था।
शाहजहांपुर। पत्नी के साथ हुए तलाक के बाद से लगातार आहत चल रहे युवक ने 3 महीने बाद फांसी पर झूल कर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के सूरतपुर गांव में रहने वाले 30 वर्षीय ऑटो ड्राइवर मुनीश ने फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया है। परिजनों के मुताबिक मुनीश बीती रात ऑटो चलाकर अपने घर लौटा था।
परिजनों ने उसे खाना खाने के लिए कहा तो उसने ढाबे से खाना खाकर आने की बात कही और सोने के लिए अपने कमरे में चला गया।
शनिवार की सवेरे जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो मुनीश फांसी के फंदे पर झूल रहा था, मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मौत को गले लगाने वाले मुनीश की शादी पुवाया के देवकली में रहने वाली सुनीता से हुई थी।
1 साल पहले सुनीता विवाद के बाद अपनी बेटी को मायके लेकर चली गई थी, मुनीश ने उसे लाने की बहुत कोशिश की, एक बार जब सुनीता आई तो फिर से विवाद हो गया।
इसके बाद वह दोबारा मायके चली गई, लगभग 3 महीने पहले कोर्ट के माध्यम से सुनीता ने मुनीश से तलाक ले लिया था, इसके बाद से की मुनीश तनाव में चल रहा था।