कपास के गोदाम में भयंकर आग- कई शहरों की फायर ब्रिगेड मौके पर दौडी

लोगों को अपने प्रतिष्ठान आज की चपेट में आने का अंदेशा खड़ा हो गया है।;

Update: 2025-07-23 06:02 GMT

जलगांव। कपास के गोदाम के आग की चपेट में आ जाने से आसपास के लोग बुरी तरह से हड़बड़ा गए हैं। आग की भयानकता को देखते हुए कई शहरों की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया है। व्यवस्था बनाने को पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है।

बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव जनपद में स्थित कपास के गोदाम में आग लगने का हादसा हो गया है। धुले- सोलापुर हाईवे पर चालीस गांव के एमआईसीडी इलाके में स्थित कपास के गोदाम में लगी आग से आसपास के लोगों के बीच भारी दहशत उत्पन्न हो गई है। लोगों को अपने प्रतिष्ठान आज की चपेट में आने का अंदेशा खड़ा हो गया है।


कपास के गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए।

आग की भयानकता को देखते हुए भड़गांव, पचौरा, परोला और मालेगांव सहित आसपास के कई अन्य शहरों से फायर ब्रिगेड के जवानों को आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर बुलाया गया है।

कई शहरों की फायर ब्रिगेड कपास के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News