लकड़ी फैक्ट्री में भयंकर आग- आसपास के एक सैकड़ा घर कराये खाली

बाईपास पर हुए बड़े हादसे में एक लकड़ी फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई।;

Update: 2025-08-07 12:12 GMT

मुरादाबाद। लकड़ी फैक्ट्री में लगी भीषण आग से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत आसपास के एक सैकड़ा घरों को खाली कराया है। बाईपास से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर तक आसमान में काले धुएं का गुब्बार दिखाई दिया है।

बृहस्पतिवार को मुरादाबाद जनपद के लाकड़ी बाईपास पर हुए बड़े हादसे में एक लकड़ी फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई।

देखते ही देखते कुछ सेकेंड के भीतर विकराल रूप अख्तियार करने करने वाली आग से उठ रहे धुएं के काले गुब्बार बाईपास से 2 किलोमीटर दूर से ही दिखाई दिए।


घनी आबादी एरिया वाले इलाके में भयंकर आग से अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आसपास के तकरीबन 100 मकानों एवं दुकानों को खाली कराते हुए लकड़ी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ तकरीबन 50 फायर फाइटर आग बुझाने में लगे हुए हैं, दीवार तोड़कर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

फैक्ट्री मालिक मोहम्मद शादाब ने बताया है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लकड़ी फैक्ट्री में आग लगी है।Full View

Tags:    

Similar News