लैंडस्लाइड की चपेट में आने से गिरा घर- एक ही परिवार के आठ लोग मलबे..

मलबे से सुरक्षित निकाले गए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-09-09 05:10 GMT

कुल्लू। लैंड स्लाइड की चपेट में आने से गिरे मकान के मलबे के नीचे एक ही परिवार के आठ लोगों के दब जाने से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गए हैं, चार लोगों की अभी तलाश चल रही है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार की तड़के हुए लैंडस्लाइड के बड़े हादसे की चपेट में आकर एक मकान जमींदोज हो गया है।

आनी में हुए लैंड स्लाइड की चपेट में आकर गिरे मकान के मलबे के नीचे एक ही परिवार के आठ लोग दब गए। मौके पर मची चीख पुकार के बीच स्थानीय व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू करते हुए तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।


मलबे में दबे चार लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, राहत एजेंसियां मलबे में दबे चार लोगों की तलाश में जुटी हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मलबे से सुरक्षित निकाले गए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मलबे में दबे लोगों को तलाश में स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। उधर कल्लू की शिलीराजगिरी पंचायत के शगाड़ में बीती रात हुई बारिश के दौरान चार घरों के भीतर मलबा घुस गया था‌। इससे किसानों की जमीन को भी भारी नुकसान हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News