भीषण सड़क हादसा - इको वैन और बस की टक्कर में तीन की मौत

पीलीभीत के तीन युवक राकेश, गौरव और जितेंद्र की मौके पर मौत, फायर ब्रिगेड ने काटकर निकाले शव — आठ गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

Update: 2025-10-18 06:25 GMT

बरेली। शनिवार सुबह बरेली जिले के बरहेपुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। इको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और शवों को निकालने में पुलिस व फायर ब्रिगेड को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की संभावना जताई जा रही है।

इस एक्सीडेंट में राकेश (30 वर्ष) पुत्र विजय बहादुर, निवासी खगड़िया, थाना दियोरिया, जिला पीलीभीत, गौरव (19 वर्ष) पुत्र सियाराम, निवासी लाम्हुआ, थाना दियोरिया, जिला पीलीभीत, जितेंद्र (32 वर्ष) पुत्र मनुराम, निवासी परेवातुर्रा, थाना बिलसंडा, जिला पीलीभीत की मौत हुई है। बताया जाता है कि तीनों युवक पीलीभीत जिले से किसी काम के सिलसिले में बरेली की ओर जा रहे थे। रास्ते में बरहेपुर के पास बस से टक्कर के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस एक्सीडेंट में घायलों की पहचान शिव शंकर, हरीशचंद्र, छोटेलाल, महेंद्र, कान्ता प्रसाद, अजय, अमित, भजनलाल उर्फ बड़े और बीरपाल उर्फ नन्नू के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज बरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि वैन में कुल 12 लोग सवार थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वैन ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

एसपी ग्रामीण बरेली ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।Full View

Tags:    

Similar News