सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को आए चक्कर-बेहोश होकर गिरे जवान को
आसपास मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बेहोश होकर जमीन पर गिरे होमगार्ड को तुरंत जिला अस्पताल ले गए।
सहारनपुर। ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के जवान पर अचानक बीमारी ने हमला बोल दिया। बेहोश होकर गिरे होमगार्ड के माथे पर गंभीर चोट आई है। ट्रीटमेंट के लिए होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महानगर के खुमरान पुल के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी के निकट लगाई गई सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सर्वेश कुमार को अचानक चक्कर आया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान माथा जमीन पर लगने से वह लहूलुहान हो गए, आसपास मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बेहोश होकर जमीन पर गिरे होमगार्ड को तुरंत जिला अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टरों ने होमगार्ड के माथे पर चार टांके लगाए हैं। प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद होमगार्ड की स्थिति स्थिर होना बताई जा रही है।सर्वेश कुमार ने बताया है कि जिस समय वह ड्यूटी कर रहे थे तो अचानक उन्हें चक्कर आने लगे और उनकी कुछ समझ में नहीं आया, होश आने पर वह अस्पताल में थे।