सड़क किनारे खंभों पर लगे हिंदूओं सावधान के पोस्टर-इनमें लिखा है..

यह पोस्टर किसने चस्पा किए हैं पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है।

Update: 2025-07-16 08:21 GMT

मुरादाबाद। आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के बीच महानगर में सड़क किनारे खड़े खंभों पर हिंदुओं सावधान के पोस्टर चिपकाए गए हैं। यह पोस्टर किसने चस्पा किए हैं पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है।

मुरादाबाद में सड़क किनारे खंभों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, इन पोस्टरों में लिखा गया है कि धर्म बदलकर खाने-पीने यानी फास्ट फूड की वस्तुएं बेचकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है, कृपया हिंदू इसे लेकर सजग और सावधान रहे पोस्टर में आगे लिखा गया है कि धर्म बदलकर कुरकुरे, मोमोज, खस्ता, चाऊमीन और बर्गर आदि खाने-पीने की चीजें बेची जा रही है, लिहाजा हिंदुओं को सावधान रहने की जरूरत है।

महानगर में यह पोस्ट जीएमडी रोड पर चस्पा किए गए हैं। मामला सामने आते ही सक्रिय हुई पुलिस इस बात की जांच पड़ताल में जुट गई है कि महानगर की सड़क पर हिंदू सावधान के यह पोस्टर्स किसने चस्पा किया या कराए हैं?

उल्लेखनीय है कि सावन मास के आरंभ होने के साथ ही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 शुरू हो चुकी है, जिसे सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बाहर से भी फोर्स मंगवाया गया है।Full View

Similar News