प्रेमानंद महाराज की सलामती के लिए हिंदू-मुस्लिम एक साथ कर रहे दुआ
मुस्लिम समुदाय ने कलियर दरगाह साबिर पाक में चादर चढ़ाई, संत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सिंगर्स और अनुयायियों ने भी सोशल मीडिया पर की प्रार्थना।
रुड़की। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में उनके अनुयायियों में चिंता का माहौल है। लेकिन इसी चिंता के बीच एकता और भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने महाराज की सलामती के लिए मिलकर दुआ की।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलियर दरगाह साबिर पाक में पहुंचकर चादर चढ़ाई और प्रेमानंद महाराज की सलामती व शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी। इस दौरान लोगों ने महाराज की तस्वीर अपने साथ रखकर विशेष प्रार्थना की।
दरगाह में पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रेमानंद महाराज केवल एक धार्मिक संत नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाले प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने हमेशा प्रेम, एकता और मानवता का संदेश दिया है।
मुस्लिम समुदाय के इस्तेखार साबरी, शफीक साबरी ने कहा — “महाराज ने हमेशा इंसानियत की बात की है। आज हम सब उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करें।”
वहीं, सिंगर्स, कलाकारों और भक्तों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर देशभर के लोगों से प्रार्थना करने की अपील की है। हर धर्म के अनुयायी महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए दीप जलाकर और नमाज अदा कर रहे हैं।
प्रेमानंद महाराज का समाज में प्रभाव केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी गहरा है। उनके संदेश आज भी भाईचारे और सद्भावना की पहचान हैं।