गोवंश के खून से हाईवे हुआ लाल- तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से दूर तक..

इसे लेकर उनकी पुलिस के साथ तकरार भी हुई है।;

Update: 2025-08-25 07:15 GMT

आगरा। जयपुर-आगरा हाईवे को गोवंश के खून से लाल करते हुए तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पर बैठी गायों को रौंद दिया। गाड़ी की चपेट में आये 8 गौवंश में से चार की मौके पर मौत हो गई है। हादसे के बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। इसे लेकर उनकी पुलिस के साथ तकरार भी हुई है।

आगरा में जयपुर हाईवे पर रसूलपुर पेट्रोल पंप के निकट हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही गाड़ी ने 8 गोवंश को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें चार गोवंश की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की तड़के आगरा- जयपुर हाईवे के तेरहा मोरी बांध के पास सड़क पर तेजी के साथ दौड़ रहा अज्ञात वाहन सड़क किनारे बैठे गोवंश को रौंदता हुआ वहां से निकल गया। खून से लथपथ हुई गाय सवेरे तक सड़क पर ही पड़ी रही।


सोमवार की सवेरे हिंदूवादी संगठनों के लोगों को जब मामले की जानकारी हुई तो हादसे का शिकार हुई गाय को हाईवे से देरी से हटाने को लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और लोग सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। जिससे हाईवे पर जाम लग गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। पब्लिक घंटे जाम में फंसी रही।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की हिंदूवादियों के साथ जमकर तकरार भी हुई। पुलिस के समझाने के बाद जाम को खोला गया।

क्रेन मंगवाकर पुलिस ने मृत एवं घायल गाय को वहां से हटवाया और मृत गोवंश का अंतिम संस्कार कराया। घायल हुए गौवंश को उपचार के लिए अपना घर आश्रम भेजा गया है।Full View

Tags:    

Similar News