जमीन में अचानक धंसा हाईवे- बेरिकेडिंग के साथ युवक भी गड्ढे में गिरा
जमीन धंसने की घटना ने हाईवे की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।;
वाराणसी। गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने अचानक हुई घटना के अंतर्गत हाईवे तकरीबन 20 फीट नीचे जमीन में धंस गया। इस दौरान एक युवक वहां बने गड्ढे में गिर गया। पुलिस की बेरिकेडिंग भी उसमें गिर गई, जैसे तैसे आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाला।
बृहस्पतिवार को वाराणसी के गिलट बाजार इलाके की पुलिस चौकी के सामने हुई हाईवे धंसने की घटना में तकरीबन 20 फीट हाईवे अचानक जमीन में धंस गया है। हाईवे के जमीन में धंसने से गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो गई।
हाईवे के धंसने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। इस दौरान एक युवक हाईवे के जमीन में धंसने से हुए गड्ढे में गिर गया, पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर सुरक्षा के लिए की गई बेरिकेडिंग भी इस दौरान गड्ढे में गिर गई।
हादसा होने के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने गड्ढे में गिरे युवक को जैसे तैसे बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इसी स्थान पर हुई सड़क धंसने की घटना के दौरान रोडवेज बस फंस गई थी।
बाद में लोक निर्माण विभाग ने काम चलाऊं व्यवस्था कर हाईवे को ठीक कर दिया था। लखनऊ- वाराणसी हाईवे पर हुई जमीन धंसने की घटना ने हाईवे की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।