हाई वोल्टेज ड्रामा- रेलवे टावर पर चढ़ा युवक- मुझे मेरी गर्लफ्रेंड से..
प्रशासनिक अधिकारी आधुनिक मजनू को नीचे उतारने में कामयाब हुए।
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक रेलवे टावर पर चढ़ गया और अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाने की डिमांड करने लगा। तकरीबन 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आधुनिक मजनू को नीचे उतारने में कामयाब हुए।
मंगलवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे टावर पर जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपुरी का रहने वाला 25 वर्षीय राजकुमार चढ़ गया और हंगामा करने लगा।
रेलवे टावर पर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने युवक को समझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन राजकुमार अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की जिद पर अड गया।
तकरीबन 5 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस रेलवे टावर पर चढ़े राजकुमार को नीचे उतारने में कामयाब हो सकी।
पुलिस को दी गई जानकारी में राजकुमार ने बताया है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना हमीरपुर स्थित एक मंदिर में वर्ष 2024 में शादी की थी, लेकिन गर्लफ्रेंड के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और उन्होंने खतौली कोतवाली पर उस समय उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एक महीने बाद खतौली पुलिस ने राजकुमार को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ हिमाचल प्रदेश से बरामद कर लिया था।
राजकुमार का कहना है कि मंदिर में उसके साथ शादी रचाने वाली गर्लफ्रेंड से उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।