पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा- पति किया गिरफ्तार
पुलिस में महिला को समझाने बुझाने के प्रयास किये, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई।
बाड़मेर। जल विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ी महिला ने तकरीबन आधा घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। पुलिसकर्मियों एवं परिजनों ने टंकी पर चढ़कर किसी तरह महिला को जबरदस्ती नीचे उतारा। पुलिस ने इस सिलसिले में महिला के पति को गिरफ्तार किया है।
रविवार को महिला थानाधिकारी मुकंद दान ने बताया है कि थाने के पीछे स्थित मोती नगर की रहने वाली ज्योति अपने पति धनराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची थी, जहां उसने अपनी रिपोर्ट दी। दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति पत्नी के बीच चल रहे मनमुटावों को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया था।
उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम महिला थाने पहुंची। महिला और उसके पति के बीच एक बार फिर से थाने में कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी बढ़ने पर बुरी तरह से गुस्साईं महिला ज्योति थाने के सामने ही स्थित जल विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गई और बताया कि उसका पति शराब के नशे में टल्ली होकर उसके साथ मारपीट करता है, जिससे वह अपने पति से बुरी तरह परेशान है।
पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा तकरीबन आधे घंटे तक चलता रहा। महिला पुलिस ने जब रीको पुलिस को घटना की जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस में महिला को समझाने बुझाने के प्रयास किये, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई।
बाद में पुलिस कर्मियों के साथ महिला के परिजन भी पानी की टंकी पर चढ़े और उसे जबरदस्ती उठाकर नीचे उतरकर ले आए। पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाली महिला के पति को गिरफ्तार किया है।