बाइक में फंसा हाई टेंशन लाइन का तार- एक ही परिवार के तीन जिंदा जले

पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-06-24 11:47 GMT

बालाघाट। दुर्गा मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे परिवार के तीन सदस्यों की बाइक में सड़क पर पड़ा हाई टेंशन लाइन का तार फंस गया, जिससे बाइक में उतरे करंट की वजह से बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।


मंगलवार की सवेरे बालाघाट जनपद के सर्रा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सेवक राम अपनी 28 वर्षीय पत्नी रेणुका और 28 वर्षीय भाई भोजराज के साथ बाइक पर सवार होकर देवल गांव के दुर्गा मंदिर में जा रहे थे।

जिस समय उनकी बाइक लांची थाना इलाके में पहुंची तो वहां हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर पेड़ की डाली पर गिर गया था जो बाद में सड़क पर आ गया। इसी दौरान मंदिर जा रहे लोगों के बाइक हाई टेंशन लाइन के तार में उलझ गई।


लाइन में करंट दौड़ने की वजह से बाइक ने आग पकड़ ली। आग लगने के बाद बाइक सवार तीनों लोगों को संभलने का मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते उनकी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई।

तकरीबन 1 घंटे तक तीनों मौके पर आग में धूं धूं करके जलते रहे। बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बिजली विभाग का अमला तथा क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News