अरे कल तक तो यहां मकान था आज मस्जिद कैसे? SDM एवं CO भी हैरान

प्रशासनिक अधिकारी अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही में जुट गए हैं।;

Update: 2025-04-28 07:19 GMT

बुलंदशहर। गुर्जर कॉलोनी में बने मकान को मस्जिद में बदलने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के साथ हिंदूवादी संगठनों द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीओ को मकान के अंदर मस्जिद जैसे हालात मिले।


बुलंदशहर के सिकंदराबाद में गुर्जर कॉलोनी में बने मकान को रातों-रात मस्जिद में तब्दील कर दिया गया। स्थानीय लोगों के साथ जब हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने थाना समाधान दिवस में पहुंचकर इस बड़े मामले की शिकायत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मुख की तो मामले की जांच के लिए एसडीएम संतोष जगराम एवं सीओ पूर्णिमा सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई जांच में मकान के अंदर वजू खाना, एक बड़ा हॉल और कई लोगों के बैठने की व्यवस्था मिली। मकान रूपी मस्जिद के भीतर दान पेटिका और शौचालय भी होना पाए गए।


एसडीएम और सीओ को जांच में मकान के भीतर एक बोर्ड भी लगा हुआ था जिस पर उर्दू एवं अंग्रेजी में नमाज का वक्त भी लिखा हुआ था। इस दौरान अधिकारियों ने मकान की छत पर लगे मिले लाउडस्पीकर को तुरंत हटवा दिया।

महत्वपूर्ण बात यह रही कि मौके पर चोरी से जलती हुई लाइट भी मकान रूपी मस्जिद में मिली।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही में जुट गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News