ढाई करोड़ की हीरोइन जब्त, कई देशों की करेंसी भी बरामद- 2 तस्कर..

जिनके कब्जे से तकरीबन ढाई करोड रुपए की हेरोइन के अलावा कई देशों के नोट और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

Update: 2025-09-29 09:17 GMT

शिलांग। पुलिस द्वारा हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि के तहत मणिपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से तकरीबन ढाई करोड रुपए की हेरोइन के अलावा कई देशों के नोट और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

सोमवार को मेघालय पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य के वेस्ट जयंतिया हिल्स जनपद में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान मणिपुर के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

तलाशी लिए जाने पर दोनों के कब्जे से दो करोड़ 50 लाख रुपए की हेरोइन जब्त की गई है, इन दोनों तस्करों के पास से भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान और म्यांमार सहित कई अन्य देशों के नोट तथा दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

सोमवार को वेस्ट जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक गिरी प्रसाद की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद पुलिस और स्टेट एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने देर रात की गई कार्रवाई में फ्रामर मेर पुलिस ट्रैफिक सेल के पास एक गाड़ी को रोका था जो खलीहरियात से जोवाई जा रही थी।Full View

Similar News