जिस थाली में खाया उसी में छेद- विभिषण निकला कैराना का नौमान अरेस्ट

एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2025-05-14 10:57 GMT

पानीपत। भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई एयर स्ट्राइक के बाद चल रहे सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला नौमान विभीषण बन कर इक़बाल नाम के आतंकी को खुफिया जानकारी पहुंचा रहा था।

बुधवार को पानीपत पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कैराना का रहने वाला नौमन इलाही पाकिस्तान में किसी आतंकी इकबाल के टच में था और वह उसे भारत से जुड़ी खुफिया जानकारी व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से पहुंच रहा था।

विभिषण के कारनामों को लेकर पानीपत पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया नौमन पिछले काफी समय से पानीपत में अपनी बहन के पास रह रहा था और यहां रहकर वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी को देश की सभी बातों को व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से पहुंचा रहा था।

गिरफ्तार किए गए नौमान से पानीपत पुलिस की सीआईए यूनिट पूछताछ करने में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News