30 मिनट तक गिरे ओले- सड़कों पर बिछी सफेद चादर- बाल्टियों में भरकर..
30 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई।;
लखीमपुर। अचानक से मौसम में आए बदलाव के साथ सवेरे के समय वातावरण में अंधेरा छा गया। फिर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान लखीमपुर में 30 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई।
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है राज्य के अनेक इलाकों में जहां भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है वहीं कई स्थानों पर हो रही बारिश से जहां मौसम खुश गवार हो रहा है, वही बारिश की वजह से उन्हें दुश्वारियां भी झेलनी पड़ रही है।
पीलीभीत में देर रात तेज हवाओं के साथ आई बारिश के संग ओले भी गिरे, जिससे वातावरण तो खुश गंवार हो गया, लेकिन सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। हालात ऐसे हुए कि लोगों को घरों के भीतर बिखरे ओले बाल्टियों में भरकर बाहर फेंकने पड़े।
उधर राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सवेरे तकरीबन 7:00 बजे अचानक से अंधेरा छा गया, फिर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को काफी देर तक जमकर भिगोया।
उधर मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है।