बियर शॉप में गटकी दारू-उधेडी बिरयानी-फिर काटा हंगामा- अब दोनों....
उसके बाद आर्डर करके मंगाई गई बिरयानी भी दोनों सिपाहियों ने उधेड़ डाली।
गाजियाबाद। बीयर बार में पहुंचकर दारू की बोतल हलक के नीचे उतारने के साथ बिरयानी उधेड़ने के बाद दो पुलिस कर्मियों ने भरे बाजार उत्पात मचाया, वर्दी में लोगों को गालियां देने के साथ सिपाहियों ने एक युवक पर बेल्ट बरसा दी। सिपाहियों के तांडव का वीडियो वायरल होते ही विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत दोनों ही कांस्टेबल सस्पेंड कर दिए गए हैं।
महानगर स्थित पुलिस लाइन में तैनात सिपाही कपिल कुमार और विनीत कुमार सोमवार की देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के नवयुग मार्केट स्थित दारू के ठेके के पास बनी कैंटीन में पहुंचे। दोनों सिपाहियों ने वहां पर दारू की बोतल के पैग बनाने के बाद उन्हें अपने हलक के नीचे उतारा। उसके बाद आर्डर करके मंगाई गई बिरयानी भी दोनों सिपाहियों ने उधेड़ डाली।
घंटे भर तक पार्टी उड़ाने वाले दोनों सिपाही जब नशे में टल्ली हो गए तो उन्होंने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। बाजार में निकले सिपाहियों ने तांडव मचाते हुए जो भी रास्ते में मिला उसे इनाम में गालियां परोसी।
आरोप है कि इस दौरान दोनों सिपाहियों ने एक युवक को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों सिपाहियों के साथ भी गुस्साए लोगों द्वारा मारपीट की गई।
सिपाहियों के तांडव का आसपास के लोगों ने जब वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो चौकी इंचार्ज मामला दबाने में लग गए।
इसके बाद उच्च अधिकारियों तक जब वीडियो पहुंच गया तो हरकत में आई पुलिस द्वारा दोनों सिपाहियों के संबंध में जांच पड़ताल की गई। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया है कि पुलिस लाइन में तैनात दोनों सिपाहियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।