गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई- अलकायदा से जुड़ी महिला गिरफ्तार

पुलिस ने बेंगलुरु में छापा मार कार्यवाही कर उसे धर दबोचा।;

Update: 2025-07-30 05:20 GMT

बेंगलुरु। गुजरात एटीएस ने छापामार कार्यवाही करते हुए अल-कायदा से जुड़ी 30 साल की महिला को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एटीएस तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बुधवार को गुजरात एटीएस को तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएस ने बेंगलुरु में छापा मार कार्यवाही करते हुए 30 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसका सीधा संबंध खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा से होना बताया जा रहा है। महिला की पहचान 30 वर्षीय शमा परवीन के रूप में की गई है।

गुजरात एटीएस ने यह कार्यवाही खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दी थी, जिसके चलते बेंगलुरु में छापामार कार्रवाई कर अल कायदा से जुड़ी महिला को गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार को गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने महिला की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया है कि अरेस्ट की गई शमा परवीन भारत में अलकायदा की मास्टरमाइंड थी और वह बेंगलुरु से ऑपरेट कर रही थी।

पिछले हफ्ते ही पुलिस ने अलकायदा से जुड़े तीन आतंकियों को पकड़ा था, उनसे की गई पूछताछ के दौरान पुलिस को शमा परवीन के बारे में पता चला और पुलिस ने बेंगलुरु में छापा मार कार्यवाही कर उसे धर दबोचा।

Tags:    

Similar News