सोने के दामों में लगातार तीसरे हफ्ते भी गिरावट-इस सप्ताह सोने का दाम..

संगठन के मुताबिक पिछले महीने की 31 अक्टूबर को सोना 120770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था

Update: 2025-11-08 10:54 GMT

नई दिल्ली। सोने चांदी के दामों में लगातार चल रही कमी का दौर तीसरे हफ्ते भी जारी रहा है, इस हफ्ते सोने के भाव 670 रुपए कम हुए हैं।

शनिवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स संगठन की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते भी देशभर में सोने चांदी के दामों में गिरावट का दौरा जारी रहा है।

संगठन के मुताबिक पिछले महीने की 31 अक्टूबर को सोना 120770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो इस महीने के साथ नवंबर तक 670 रुपए कम होकर 120 100 पर आ गया है। संगठन का कहना है कि यह लगातार ऐसा तीसरा हफ्ता रहा है जब सोने का भाव गिरावट की तरफ रहा है। 17 अक्टूबर को सोना 129584 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।


यही स्थिति चांदी की कीमतों को भी लेकर रही है, संगठन के मुताबिक पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 अक्टूबर को 1 किलो चांदी का दाम 149125 रुपए था जो नवंबर महीने के इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 7 नवंबर तक 850 रुपए कम होकर 148274 रुपए प्रति किलो पर आ गया है।Full View

Similar News