खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज- आग में झुलसी महिला हायर सेंटर..
जब तक रिसाव बंद करने की कोशिश की जाती उससे पहले ही गैस सिलेंडर में आग लग गई।
बिधूना। परिजनों के लिए खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुए रिसाव की वजह से लगी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां चिकित्सक महिला के जीवन को प्रयासों में जुटे हुए हैं।
शनिवार को बिधूना के भगवानपुर गांव में रहने वाले जय नारायण सिंह की 50 वर्षीय पत्नी ज्ञानवती रसोई घर में परिजनों के लिए खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक से गैस सिलेंडर में रिसाव शुरू हो गया।
जब तक रिसाव बंद करने की कोशिश की जाती उससे पहले ही गैस सिलेंडर में आग लग गई। खाना बना रही ज्ञानवती सिलेंडर में लगी आग की लपटों की चपेट में आ गई, जिससे ज्ञानवती का चेहरा, पेट एवं सीने का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया।
चीख पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर झुलसी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टर प्रदीप कुमार ने प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद महिला को गंभीर हालत के चलते सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों द्वारा महिला को भरती कर उसका उपचार किया जा रहा है।