एक्सेल में घर्षण, धुआं एवं आग और तुरंत रोक दी वंदे भारत- ट्रेन में....

एक्सेल में आई दिक्कत को दूर कर ट्रेन को उसकी मंजिल की तरफ रवाना किया।

Update: 2025-06-28 07:51 GMT

बेंगलुरु। ट्रेन में हॉट एक्सेल होने का पता चलने के बाद पैसेंजर लेकर जा रही वंदे भारत ट्रेन को रोक दिया गया। बाद में इंजीनियरों की टीम ने एक्सेल में आई दिक्कत को दूर कर ट्रेन को उसकी मंजिल की तरफ रवाना किया।

धारवाड़ और बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के c4 कोच का एक्सेल हॉट हो गया था।

502 पैसेंजर को लेकर जा रही वंदे भारत ट्रेन के कोच के हॉट एक्सेल का जैसे ही लोको पायलट को पता चला उसके बाद ट्रेन को दावणगेरे में रोक दिया।जिस समय यह घटना हुई उस वक्त ट्रेन में 502 पैसेंजर सवार थे।

बताया जाता है कि हॉट एक्सेल उस समय होता है जब एक्सेल के बीच कोई बाहरी वस्तु आ जाती है, इससे घर्षण, धुआं और आग निकलने लगती है। बहुत ज्यादा गर्म होने पर बड़ी दुर्घटना का सबब भी बन सकता है।

बाद में मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियरों की टीम में एक्सेल में आई खराबी को दूर कर ट्रेन को उसकी मंजिल की तरफ रवाना कराया।Full View

Tags:    

Similar News